आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रक्तदान शिविर हुआ आयोजित 309 यूनिट ब्लड किया संग्रहित

0
261

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। कस्बे के वृन्दावन गार्डन में रविवार को सवेरे 10 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर आयोजन समिति के पुरुषोत्तम स्वामी ने बताया कि रक्तदान शिविर में 309 यूनिट रक्तदान किया।। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी पवन कुमार जाजू, पूर्व विधायक डॉ प्रेम चंद बेरवा दूदू पंचायत समिति उप प्रधान कैलाश चंद जाट जयपुर जिला परिषद शिक्षा समिति के चेयरमैन भंवरलाल धेतरवाल ने रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौसला अफजाई करते हुए स्वागत सम्मान किया।

पूर्व विधायक डॉ प्रेम चंद बेरवा ने रक्तदान करने से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।रक्तदान शिविर के दौरान तरुण कुमावत,एडवोकेट नानूराम धाभाई, विकास दाधीच, देशराज देगड़ा ,राजेंद्र गोरा, हेमराज स्वामी, पवन शर्मा,रामचरण डाबला, गणेश, दीपक स्वामी सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे। आयोजन समिति की ओर से रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here