रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
पाली। जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गगनदीप सिंगला के निर्देश से चोरियों के खुलासे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जैतारण थाना अधिकारी दिनेश कुमावत मय जाप्ता द्वारा गहन अनुसंधान आसपास के आपराधिक रिकॉर्ड में अनुसंधान करते हुए अंतर राज्य क्रेटा चार पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए कुख्यात चार पहिया क्रेटा वाहन चोर गिरोह के मुख्य गुर्गे है वही मुख्य आरोपी के पकड़ने के प्रयास किए जा रहे। पूछताछ में उक्त अंतर राज्य क्रेटा वाहन चोरी चोर गिरोह ने जयपुर टोंक, अलवर चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों में 50 से अधिक क्रेटा वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों से गहन पूछताछ की जा रही जिससे महंगी क्रेटा कार चोरी मामले के और खुलासे के आसार लग रहे। गिरफ्तार गुर्गे विष्णु चौधरी एवं जितेंद्र चौधरी निवासी टोंक जिला के कब्जे से 1 लाख 70 हजार रुपये एवं गाड़ी चुराने वाली मास्टर चाबी को पुलिस द्वारा बरामद किया गया।