SMS अस्पताल से 4 महिने के मासूम बच्चे की किडनैपिंग से जुड़ा मामला

0
167

रिपोर्ट मुकेश कुमार

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल से मासूम बच्चे की तलाश में जयपुर पुलिस के साथ आम जनता का अब तक का सबसे बड़ा अभियान मासूम दिव्यांश की मदद के लिए जनता ने आवाज उठाई है। पुलिस के साथ ताल से ताल मिला कर सहयोग की अपील कर रहे हैं। पुलिस का जारी पोस्टर और 4 महीने के बच्चे के स्टेटस को अपने व्हाट्सएप पर लगाया। सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार प्रसार कर कर रहे हैं मदद की अपील। मां से बच्चे को मिलाने को लेकर पुलिस के साथ आम जनता भी हुई एकजुट। पहली बार आम जनता के सहयोग को देख पुलिस को भी मिला बल। पुलिस अफसर भी स्टेटस और डीपी लगाकर मदद के साथ किडनैपर की कर रहे तलाश। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ले रहे हैं पल-पल की अपडेट 3 अगस्त को सवाई मानसिंह अस्पताल से किडनैप हुआ था 4 महीने का मासूम‌।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here