रिपोर्ट सुरेन्द्र मोहन सैन
दूदू/मोजमाबाद। पंचायत समिति मुख्यालय से श्री गिरिराज सेवा समिति के तत्वाधान में 21 किलोमीटर लंबी गिरिराज परिक्रमा के लिए 60 यात्रियों का जत्था गोवर्धन गिर्राज जी परिक्रमा के लिए रवाना हुआ। श्री गिरिराज सेवा समिति के पदाधिकारी अनिल सोनी, अमर चंद कुमावत, राजेश कुमावत, राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि गोवर्धन जी परिक्रमा के पश्चात नंद गांव, गोकुल एवं बरसाना के दर्शन भी श्रद्धालु ले सकेंगे। इस दौरान गोविंद कुमावत, गौरी शंकर कुमावत, रिद्ध करण गुर्जर, बबलू छिपा एवं सत्यनारायण शर्मा ने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा श्रुत्वा में लगे रहे। यात्रा के दौरान स्थानीय कलाकार अनिल सोनी, गोविंद कुमावत एवं श्रद्धालुओं ने भाव विभोर भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया।