
रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर घूमते आवारा पशु वाहन चालकों एवं राहगीर के लिए खतरा साबित हो रहा है। बरसात शुरू होने पर हाईवे पर मवेशियों का जमावड़ा लग जाता है। सबसे ज्यादा समस्या दांतरी चोराहे की है क्योंकि स्कूल और गांव हाईवे के विपरित है जो रोज बच्चे हाईवे पार कर स्कूल जाते हैं और वहां हाईवे पर ही आवारा पशुओं का जमावड़ा जमा रहता है। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों एवं उनके परिजनों में भी हादसे का भय बना रहता है। और आए दिन हाईवे पर कहीं ना कही इन आवारा पशुओं की वजह से वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

पशुओं के स्वच्छंद विचरण से आवागमन बाधित होने के साथ राहगीरों को आने-जाने में जानवरों का भय बना रहता है। सुबह से लेकर रात तक आवारा पशु हाईवे पर घूमते रहते हैं। इन्हें सड़क से भगाने की कोशिश में भी हादसे का शिकार बन जाता हैं। ग्राम पंचायत दांतरी के ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास से ही नेशनल हाईवे गुजर रही है जिस पर आवारा पशु कब्जा कर बैठ जाते हैं। आवारा पशुओं की वजह से वाहन चालक हादसे के शिकार हो जाते हैं और स्कूल में आने जाने वाले बच्चों के लिए भी यह खतरा साबित हो रहा है। और अचानक वाहनों के सामने आ जाने से भी दुर्घटना हो जाती है। स्कूल विद्यार्थियों का कहना है कि स्कूल जाते समय हाईवे को पार करना बड़ा मुश्किल होता है। और यह आवारा पशु सड़क के बीचो-बीच जमावड़ा जमा कर बैठ जाते हैं जिनसे दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है।