रिपोर्ट मुकेश कुमार
बगरू। झाग में आयोजित होने वाली दौड़ प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन शनिवार को रामपुरा ऊती स्थित गौशाला परिसर में राजस्थान युवा शक्ति मंच के पदाधिकारियों ने पोस्टर का विमोचन कर प्रतियोगिता में अधिक से अधिक युवाओं को दौड़ने के लिए प्रेरित किया गया। आयोजन समिति के हरीश मलिंडा ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता झाग के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में 17 अगस्त को प्रातः 9 बजे से आयोजन शुरू होगा। दौड़ प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन शिक्षाविद निशा शर्मा, मीनू कुमावत, रामनारायण चौधरी, पार्षद गिर्राज चौधरी, जयदेव मीणा, सुनील पाटनी, तनु स्वामी, बिना चौधरी, संतरा चौधरी, रामस्वरूप कारगवाल, भेरूलाल निठारवाल आदि ने दौड़ प्रतियोगिता का पोस्टर का विमोचन किया