दशा माता की दस दिन तक पूजा अर्चना कर प्रतिमा को किया विसर्जन

0
210

रिपोर्ट बाबूलाल पंवार

पाली। जिले के फालना में कस्बे सहित आसपास में ग्रामीण इलाकों में घर-घर गली मोहल्लों में विराजे दशा माता की प्रतिमा को 10 दिन तक भक्तों द्वारा विशेष पूजा अर्चना के साथ विसर्जन किया जाएगा। फालना में सुभाष रोड कुमारों का जाव में भक्त सुरेश कुमार कच्छवाह व ललिता बाई ने बताया कि घर-घर विराजे दशा माता की प्रतिमा के 10 दिन तक शाम सवेरे दशा माता की पूजा अर्चना भजन कीर्तन व गरबा नृत्य का आयोजन कर घर परिवार के लिए खुशहाली की कामना के साथ देश प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना की जाती है। दशा माता का यह पर्व 10 दिन तक चलता है जिसमें महिलाएं प्रतिदिन व्रत रखकर विशेष पूजा-अर्चना करती है 10 दिन के बाद शुभ मुहूर्त में गाजों बाजों के साथ नाचते गाते शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए तालाब में दशा माता जी की प्रतिमा का में विसर्जन किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here