जाटावाली के सरकारी विद्यालय में वोटर लिस्ट में आधार नम्बर अपडेशन करवाने हेतु आमजन को किया जागरूक

0
123

रिपोर्ट मनीष कुमार पिंगोलिया

जाटावाली/जयपुर। निर्वाचन आयोग द्वारा गत 1 अगस्त 2022 से चलाये जा रहे मतदाता सूची में आधार नम्बर व मोबाइल नंबर लिंक करवाये जाने को लेकर गोविंदगढ़ ब्लॉक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाटावाली में विद्यार्थियों, मतदाताओं, ग्रामीणों तथा स्टॉफ को जागरूक व प्रेरित किया गया। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी मनीष कुमार पिंगोलिया ने बताया कि श्री मान सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी महोदया उपखण्ड चोमू सीमा खेतान के निर्देशानुसार ग्रामीणों को वोटर हेल्पलाइन एप तथा नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल और गरुडा ऐप की जानकारी दी गयी। पिंगोलिया ने बताया आमजन घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से ही एन वी एस पी साइट पर निशुल्क फॉर्म नं 6,6बी,7,व 8 भर सकते हैं। मतदाता सूची में नए नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म नम्बर 6, आधार व मोबाइल नम्बर जुड़वाने के लिये फॉर्म नम्बर 6बी, वोटर लिस्ट से नाम पृथक करवाने के लिये फॉर्म नम्बर 7 और किसी भी तरह की प्रविष्टियो में संशोधन तथा प्रतिस्थापी वोटर आईडी प्राप्त करने के लिए फॉर्म नम्बर 8 ऑनलाइन करना होगा।

विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनीष कुमार जाट ने बताया यह अभियान 1 अगस्त से शुरू किया गया है तथा 31 मॉर्च 2023 तक सम्पूर्ण भारत में आधार व मोबाइल नंबर अपडेट की हुई त्रुटि रहित वोटर लिस्ट तैयार हो जाएगी। जिन युवक युवतियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गई है वह भी पोर्टल पर फॉर्म नम्बर 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए। वर्तमान में पूरे वर्ष भर में चार तिथियों के आधार पर नाम जुड़वा सकते हैं। यह निर्धारित तिथि एक जनवरी, 1 अप्रैल , 1 जुलाई, और 1 अक्टूबर रखी गयी है।इस दौरान लालचन्द जाट, मनीष जाट, अनिल कुमार रछोया, मोहन लाल यादव, कमल गोरा, राम लाल रेगर, राजेश्वरी वर्मा, सुनीता वर्मा सहित ग्रामीण, स्टॉफ व बालक बालिकाए मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here