जयपुर करतारपुरा से डिग्गी कल्याण की यात्रा पहुंची शनिवार को सुबह डिग्गी कस्बे में गौड़ ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने किया यात्रियों का स्वागत

0
146

रिपोर्ट रामबिलास जोशी

फागी। डिग्गी श्री कल्याण सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की भांति जयपुर के करतारपुरा से डिग्गी पद यात्रियों का जत्था शनिवार को डिग्गी कस्बे में गाजे बाजे के साथ डीजे की मधुर धुन में नाचते गाते श्री कल्याण के उद्घोष के साथ गोड धर्मशाला परिसर में पहुंचे। जिस पर यात्रियों का अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की धर्मशाला परिसर में पहुंचते ही समाज के अध्यक्ष गेंदीलाल पालड़ी कार्यवाहक़ अध्यक्ष नवरत्न शर्मा के नेतृत्व में समाज के लोगों ने श्री कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों एवं यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर श्री कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गेंदी लाल पालड़ी एवं सभी पदाधिकारियों ने श्री कल्याण सेवा समिति के द्वारा आयोजित पैदल यात्रा में पधारे सभी पदाधिकारियों व पैदल यात्रियों का जो भव्य स्वागत किया है उसकी सराहना करते हुए समिति के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने कहा कि गॉड समाज के लोगों द्वारा समिति के पदाधिकारियों का किया गया स्वागत की सराहना करते हुए कहा कि हम लोग इनके हमेशा आभारी रहेंगे। साथ ही धर्मशाला में हमारे लायक किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो हम व्यवस्था में एवं विकास में पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर संस्थापक रमेश चंद शर्मा महामंत्री राजेश कुमार शर्मा मंत्री गिरजा शंकर शर्मा कोषाध्यक्ष महेश कुमार शर्मा उपाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा व्यवस्थापक बनवारी लाल शर्मा सहित श्री कल्याण सेवा समिति के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here