रिपोर्ट विजय मीणा
दूदू। मंरवा-मंमाणा क्षेत्र में भी गोवंश में लम्पी स्किन रोग फैलने लग गया है ।जिसके मद्देनजर पशुपालकों में भय का माहौल बना हुआ है । पशुपालक अपने पशुओं को फिटकरी से नहलाना शुरू कर दिया है।इसी के मद्देनजर डॉक्टर बुद्धि प्रकाश मीणा और पशुधन सहायक सीताराम पशुपालकों के मध्य जाकर पशुपालकों को इस रोग से बचाव व इस रोग के लक्षण के बारे में जानकारी दे रहे हैं। मीणा ने बताया कि क्षेत्र में करीबन पांच पशु इस रोग से ग्रसित पाए गए हैं।

पशु पालकों को बताया जा रहा है कि पशुओं को तेज बुखार आना त्वचा में सूजन मोटी मोटी गाढे पडना ,दूध में कमी ,चारा नहीं खाना यह लक्षण नजर आते ही सबसे पहले उस पशु को अन्य पशुओं से अलग कर देना चाहिए।यह रोग कीचड़ ,मच्छर व पशुओं की लार से एक दूसरे पशु में फैलता है। नीम के पत्तों को जलाकर धुआ करना चाहिए। इसके अलावा भी अन्य सावधानी रखनी के बारे में पशुपालकों को विस्तार से बताया। संक्रमित पशु की देखरेख करने के बाद पशुपालकों को अपने हाथ अच्छी प्रकार से धोने सहित अन्य प्रकार की जानकारियां दी।