विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर किया समाधान,जनसुनवाई कार्यक्रम में उमड़े लोग

0
146

रिपोर्ट रामबिलास जोशी

फागी उपखंड क्षेत्र की रेनवाल माजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में शुक्रवार को सरपंच संजय बुनकर के सानिध्य में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनसुनवाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने ग्रामीणों को कांग्रेस सरकार की जनयोजनाओं की विस्तारपूर्वक से जानकारी देकर लाभ पहुंचाने की बात कही गई। इससे पूर्व चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के द्वारा ग्रामीणों की पानी की समस्या, नालियों की समस्या, रेनवाल मांजी थाने की भूमि का पट्टा, सरकारी अस्पताल का पट्टा, रेनवाल माजी बस स्टैंड पर टूटी हुई नालियों, इंग्लिश मीडियम स्कूल को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो पारियों में चलाने को लेकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देकर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में माधोराजपुरा तहसीलदार डॉ विजयपाल, रेनवाल मांजी थानाधिकारी हवा सिंह ,माधोराजपुरा पंचायत समिति विकास अधिकारी बृजेंद्र सिंह धाकड़, पूर्व सरपंच हरिनारायण मांड्या, ग्राम पंचायत रेनवाल माजी उपसरपंच सुनीता देवी, हरसूलिया सरपंच दयाल सैनी, चित्तौड़ा सरपंच राकेश जसवाल, हीरापुरा सरपंच गोपाल लाल मीणा, गिरदावर विजय सिंह, अजय कुमार शर्मा, राजेंद्र यादव, दिलीप कुमार चौहान, सरजीत सिंह, हल्का पटवारी विनय मीणा, सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here