पौधा मानव जीवन में बहुत ही उपयोगी साबित होता है- प्रधानाचार्य जैन, विद्यालय परिसर में नीम का पौधा लगाकर किया पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

0
127

रिपोर्ट रामबिलास जोशी

फागी। डिग्गी उप तहसील क्षेत्र की धोली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को विद्यालय प्रशासन के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डी के जैन ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से कहा कि पौधा मानव जीवन में बहुत ही उपयोगी साबित होता है। पौधों से हमें नाना प्रकार की जड़ी बूटियां प्राप्त होती है, जो हमारे शरीर में उत्पन्न होने वाली बीमारी की रोकथाम में बहुत ही उपयोगी साबित होते हुए बीमारी को रोकने में अपनी अहम भूमिका निभाती है। इसलिए प्रत्येक छात्र छात्राओं को अपने घर व आसपास एक-एक पौधा लगाकर उसका लालन-पालन जरूर करने की अपील की। साथ ही सभी छात्रो से एक पौधा जरूर लगाने का संकल्प दिलवाया । इस मौके पर धोली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित जीएसएस के अध्यक्ष हिम्मत सिंह राजावत, समाजसेवी कुंदन सिंह, शारीरिक शिक्षक भागचंद विजय सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं अनेक अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here