कल्याण धणी के उद्घोष के साथ तीसरे दिन भी गूंज उठा कल्याण धनी का दरबार, क्षेत्र के समाजसेवी यात्रियों की सेवा जुटे

0
143

रिपोर्ट रामबिलास जोशी

फागी। डिग्गी कोरोना काल में बंद हुई डिग्गी कल्याण धणी की पैदल यात्रियों के जत्थे जय श्री कल्याण के उद्घोष के साथ यात्रियों का सैलाब के रूप में उमड़ रहा है। जयपुर एवम् अन्य प्रांतों से रवाना हुई डिग्गी पुरी कल्याण धणी की लकी पदयात्रा का तीसरे दिन शुक्रवार को भी कल्याण धनी के उद्घोष के साथ डिग्गी में प्रवेश किया,जिसमें उप प्रधान मुलशंकर शर्मा, डिग्गी सरपंच हलीबा बानो के नेतृत्व में ग्रामीण व क्षेत्र के समाजसेवियों ने यात्रियों का भव्य स्वागत करते हुए सेवा में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं कोई निशुल्क जलपान की व्यवस्था करवा रहा है, तो कोई भोजन, तो कोई नाश्ता, तो कोई दूध जलेबी परोस कर यात्रियों की कदम कदम पर सेवा करते नजर आ रहे हैं।डिग्गी कस्बे में जगह-जगह यात्रा के स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाए गए। कई बार के भामाशाह आकर भी यात्रियों को जूस दूध भुजिया हलवा पूड़ी सब्जी रसगुल्ले सहित अनेक खाने की वस्तुएं वितरित कर पुण्य कमाया।

उधर दूसरी ओर यात्री को यात्रियों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसको लेकर ग्राम पंचायत एवं उपखंड प्रशासन भी यात्रियों की सेवा के लिए तत्पर दिखाई दे रहा है। यात्रा की व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखते हुए एडिशनल एसपी राकेश कुमार बेरवा, डिप्टी सुनील मान, उपखंड अधिकारी राजकुमार वर्मा, डिग्गी थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी, डिग्गी ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए यात्रियों की व्यवस्था में पूरी लगन से सेवा भाव रखते हुए दिखाई दे रहे थे। और प्रशासन के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में नदियों तालाबों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस का जाब्ता तैनात करते हुए सुरक्षा के लिए कड़ी नजर रखे हुए थे। तथा एडिशनल एस पी राजेश बैरवा,डिप्टी सुनील मान, उपखंड अधिकारी राजकुमार वर्मा,थाना अधिकारी सत्यनारायण चौधरी ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि क्षेत्र का दौरा करते हुए यात्रियों की देखभाल करते हुए दिखाई दे रहे थे। यात्री डीजे की धुन पर नाचते गाते एक ही लक्ष्य लेकर की कल्याण धणी की झलक पाने को लेकर आगे बढ़ रहे थे। चिकित्सा, यातायात, विद्युत समेत सभी विभाग के अधिकारी व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह से चाक-चौबंद नजर आ रहे हैं। यात्रियों को सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए रोडवेज विभाग ने मेले में अतिरिक्त रोडवेज बसें लगाई गई है, जिससे यात्री अपने गंतव्य स्थान पर व्यवस्थित पहुंचते भी नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here