रिपोर्ट मुकेश कुमार
बगरू। अवानियां स्थित नारायण धाम गौशाला परिसर में राजस्थान युवा शक्ति मंच के तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विद्वान निशा शर्मा के आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस मौके पर प्रधानाचार्य निशा शर्मा ने कहा कि सम्मान से हौसले को बढ़ावा मिलता है, वही आगे बढ़ने की ललक पैदा होती है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं। पौधों से हमें शुद्ध हवा एवं ऑक्सीजन मिलती है। वर्षा रोपण के दिनों में प्रत्येक व्यक्ति को पांच-पांच पौधे लगाने चाहिए। जिससे पर्यावरण को बढ़ावा मिलने के साथ बीमारियों पर अंकुश लग सके। राजस्थान युवा शक्ति मंच अध्यक्ष संगीता चौधरी ने बताया कि इस मौके पर युवा शक्ति मंच की ओर से शिक्षक, पर्यावरण प्रेमी, वृक्ष मित्र आदि को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आयोजन समिति के नंदकिशोर चौधरी व्याख्याता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अवानियां प्रधानाचार्य निशा शर्मा को राजस्थान युवा शक्ति मंच की ओर से वृक्ष मित्र के रूप में प्रशंसा पत्र देकर, माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य निशा शर्मा ने स्कूल परिसर सहित सार्वजनिक स्थानों पर सैकड़ों पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूकता का संदेश देने के साथ क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का प्रण कर रखा है। इस मौके पर राजस्थान युवा शक्ति मंच अध्यक्ष संगीता चौधरी, संयोजक तनु स्वामी, प्रवक्ता भेरूलाल निठारवाल, रामकुमार भूरोदिया, रामस्वरूप गुर्जर, उपाध्यक्ष विमला चौधरी, विष्णु शर्मा, व्याख्याता ममता गुप्ता, शकुंतला शर्मा, कन्हैलाल भीचर, गणेश दत्त भार्गव, रवि कुमार बैरवा, महामंत्री रितु शर्मा, कांग्रेस ब्लाक महासचिव गोपाल देवन्दा कोदर, उपसरपंच संतरा देवी बैरवा, सरपंच मदन निठारवाल सहित अनेक लोगों ने प्रधानाचार्य निशा शर्मा का वृक्ष मित्र का दर्जा देकर सम्मानित किया।