रिपोर्ट मनोज टांक
मालपुरा /डिग्गी। विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री महेश शर्मा डिग्गी पहुंचकर श्री कल्याण जी महाराज के दर्शन कर खुशहाली की कामना की।वही शर्मा ने श्री श्याम मित्र मंडल पदयात्रा संघ द्वारा डिग्गी मोड़ पर भण्डारे का पुजा अर्चना कर किया शुभारंम्भ। इस दौरान संत शियाराम बाबाव गोविंद नारायण शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग रहे मौजूद।