विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण, पौधारोपण के प्रति बच्चों आया उत्साह नजर

0
121

रिपोर्ट विजय मीणा

दूदू/मंमाणा। मंरवा पंचायत के मोरडा गांव में गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के छोटे बच्चों में पौधे लगाने के प्रति जितना जज्बात व उत्साह नजर आया यदि उतना उत्साह आमजन में आ जाए तो चारों तरफ हरियाली ही हरियाली हो जाए।बच्चों की पहल पर सरपंच सुखाराम गुर्जर ने विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया सरपंच ने बताया कि बच्चों को पौधारोपण के प्रति बड़ा उत्साह नजर आया परिसर में 30 छायादार पौधे लगाए गए हैं इन पौधों की देखरेख की समस्त जवाबदारी बच्चों ने ली है।सरपंच ने कहा कि अगले कुछ दिनों में पंचायत क्षेत्र के सभी विद्यालयों व सरकारी कार्यालयों में पौधारोपण का एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका किरण विश्नोई वरिष्ठ अध्यापक नानूराम व पंचायत सदस्य मेहराम , विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here