रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। राजकीय महाविद्यालय दूदू में प्रवेश की अंतरिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची आज जारी की गई। कला संकाय में बीए पार्ट प्रथम में 177 विद्यार्थियों की लिस्ट आउट की गई है। कैटेगरी वाइज कटऑफ इस प्रकार रही है;- सामान्य 84% ईडब्ल्यूएस 50 पॉइंट 40% ओबीसी 81 पॉइंट 20% एससी 75% एसटी 50 पॉइंट 60% और एमबीसी में 78% रही है। विज्ञान संकाय में बीएससी मैथ में कट ऑफ इस प्रकार रहे – सामान्य की 68% ईडब्ल्यूएस 61 पॉइंट 40% ओबीसी में 55 पॉइंट 80% एससी में 54 पॉइंट 40% एसटी में 51 पॉइंट 40% रही। बीएससी बायो में सामान्य 78 पॉइंट 60% ईडब्ल्यूएस में 68 पॉइंट 20% ओबीसी में 66% में 61% में 40% और एमबीसी में 63% कटऑफ रही है। वाणिज्य संकाय में कट ऑफ जनरल की 53% रही है। कला संकाय में कुल 674 प्रवेशने आवेदन भरे थे जिन 177 की लिस्ट आउट हुई है आवेदन पत्र 53 प्राप्त हुए हैl