फागी में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का 2874 वां निर्वाणोत्सव जोर सोर से मनाया

0
112

रिपोर्ट राजाबाबू गोधा

फागी। कस्बे में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का 2874 वां निर्वाणोत्सव जैन धर्मावलंबियों द्वारा भक्ति भाव से मनाया गया समाज के मिडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि इस मौके पर आदिनाथ जिनालय,बीचला मंदिर,मुनिसुव्रतनाथ मंदिर, पार्श्वनाथ जिनालय, चंद्रप्रभु नसियां सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चोरू, नारेड़ा ,मंडावरी, मेंदवास, नीमेडा सहित सभी जिनालयों में प्रातः श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा, अष्ट द्रव्यों से पूजा के बाद विशेष आयोजन किए गए तथा जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ नाथ का 2874 वां निर्वाणोत्सव मनाया गया तथा विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू सामूहिक रूप से चढ़ाया गया,गोधा ने अवगत कराया कि इस पर्व को मुकुट सप्तमी या मोक्ष सप्तमी भी कहते हैं इस पर्व पर आज कुंवारी कन्याओं ने मोक्ष सप्तमी का उपवास कर सुख शांति की कामना की।इस दिन खास तौर पर बालिकाएं निर्जला उपवास करती है, दिन भर पूजन, स्वाध्याय, मनन, चिंतन सामूहिक प्रतिक्रमण करते हुए सायंकाल देव शास्त्र गुरु की सामूहिक रूप से भक्ति कर आत्म चिंतन करते हुए सुख शांति की कामना करती है। उक्त समय कपूर चन्द- मांदी वाले,कैलाश कलवाड़ा, मोहनलाल झंडा,सोहन लाल झंडा, प्यार चंद पीपलू,केलास पंसारी,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा ,सरावगी समाज फागी के अध्यक्ष महावीर अजमेरा,फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान महावीर जैन ,सुकुमार झंडा, सुरेश सांघी,केलास कासलीवाल, भागचंद कासलीवाल, एडवोकेट रवि जैन, राजेश छाबड़ा, विरेन्द्र डोसी,,रतनलाल नला, सुरेश मांदी,सोभागमल धाबडधींगा, राजाबाबु गोधा, पवन गंगवाल, बाबूलाल पहाड़िया,शिखर मोदी, महावीर लदाना, धर्मचंद पीपलू, सुरेश डेगानी, मोहन धाबड धींगा, अशोक कागला, अनिल कठमाणा, विनोद कागला,सुशील कलवाडा, ललित मांदी, सुनील मोदी,त्रिलोक पीपलू, तथा महिला मंडल की सुनीता मोदी, अवनी मोदी , सुनीता कठमाणा, सुशीला बावड़ी, उर्मिला नला, प्रिया बावड़ी, मीरां बावड़ी,मीरा झंडा,मैना बावड़ी, संजू कागला, चित्रा गोधा, पूर्णिमा गोधा सहित सारे समाज के श्रावक श्राविकाओं ने सहभागिता निभाते हुए पुण्यार्जन प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here