रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू । कस्बे के मुख्य चौराहे से उपखंड मुख्यालय तक स्टेट हाईवे सड़क मार्ग हाल बेहाल प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग ने आंखें मूंद रखी है। पानी निकासी की नालियों के अवरुद्ध होने व अतिक्रमण के चलते सड़क पर जलभराव हो रहा है। वाहन चालकों, राहगीरों के साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं को भी स्कूल जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दूदू कस्बे के नरेना रोड पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं सीनियर स्कूल, दूदू सरकारी हॉस्पिटल के सामने बारिश के दौरान पानी के जमावड़े के कारण विद्यार्थियो को हो रही भारी परेशानी, मगर,प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग आंखे मूंद रखी है। जबकि इसी नरेना रोड पर न्यायालय, उच्च पुलिस-प्रशासन अधिकारियों के साथ ही पंचायत समिति कार्यालय भी संचालित है। अतिक्रमण व जलभराव होने से आए दिन जाम लगता रहता है। इस समस्याओं से आमजन को राहत कब मिलेगी।
