रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। ग्राम पंचायत हरसौली द्वारा लापोड़िया रोड़ पर गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु की गई है। हरसौली मे लापोड़िया रोड़ पर लगभग 300 बीघा गौचर भूमि है, जिसमे से लगभग 150 बीघा गौचर भूमि पर कब्जा है, पंचायत प्रशासन द्वारा गुरूवार को जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु कर लगभग 20 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। सरपंच माधूराम मेघवंशी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, ग्रामवासी तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं। इस दौरान उप सरपंच दामोदर प्रजापत, वार्ड पंच सुखलाल माधानी, रामकिशन गौरा, उगमा राम जाजोरिया, राजेंद्र बैरवा, सूरजकरण बोहरा,सहित ग्रामीण मौजूद रहे।