कल्याण धणी के उद्घोष के साथ गूंज उठा रेनवाल कस्बा, समाजसेवीयो ने बिछाई पद यात्रियों के स्वागत में पलक पावडे

0
160

रिपोर्ट रामबिलास जोशी

फागी। पिछले दो साल से लगे कोरोना के कारण पैदल यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी,लेकिन दो साल बाद भी जयपुर से रवाना हुई डिग्गी पुरी कल्याण धणी की लकी पदयात्रा में कल्याण धनी के भक्तों की आस्था कम नहीं हुई और बुधवार को जयपुर के चौड़ा रास्ता ताड़केश्वर महादेव से रवाना हुई कल्याण धणी की पैदल यात्रा का आज प्रातः रेनवाल कस्बा श्री कल्याण धनी के उद्घोष के साथ कस्बे में प्रवेश किया और प्रातः 4:00 बजे रेनवाल कस्बा गूंज उठा। गुरुवार को रेनवाल माजी सरपंच संजय बुनकर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने व समाजसेवियों ने यात्रियों का भव्य स्वागत करते हुए स्वागत में पलक पावडे बिछा दिए। कस्बे में जगह-जगह यात्रा के स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाए गए तथा समाजसेवी व भामाशाह द्वारा यात्रियों को जूस, दूध, भुजिया, हलवा ,पूड़ी, सब्जी, रसगुल्ले सहित अनेक खाने की वस्तु बांट कर पुण्य कमाया। ग्रामीणों में यात्रियों की सेवा को लेकर जोरदार उत्साह देखा गया उधर दूसरी ओर यात्रा की व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखते हुए पुलिस निरीक्षक भंवर लाल वेष्नव, रेनवाल थाना मांजी थाना प्रभारी सहित पुलिस के अधिकारियों ने सामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए नजर आए और प्रशासन के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के बांडी व मांसी नदी पर बने एनिकट में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस का जाब्ता तैनात कर रखा है। तथा उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव, तहसीलदार कमलेश गौतम , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक भंवरलाल वैष्णव बार-बार क्षेत्र का दौरा करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर यात्री डीजे की धुन पर नाचते गाते एक ही लक्ष्य लेकर की कल्याण धणी की झलक पाने को लेकर आगे की ओर बढ़ रहे हैं। चिकित्सा, यातायात ,विद्युत समेत सभी विभाग के अधिकारी व्यवस्थाओं को लेकर चाक चौबंद नजर आ रहे हैं। फिर भी कस्बे सहित रेनवाल मांजी,हरसूलिया, झड़ला मुख्य चौराहे पर बार-बार जाम लगता रहा। जिस पर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यात्रियों की सेवा सैनी युवा मंडल,गोविंद सेवा समिति ,जैन युवा समिति , श्री कल्याण सेवा समिति अग्रवाल युवा समिति, जांगिड़ समाज सेवा समिति सहित अनेक समाजसेवी ने यात्रियों की बढ़-चढ़कर सेवा कर पुण्य कमाया, तो अनेक टैंकर निशुल्क जल वितरण व्यवस्था में लगे हुए दिखाई दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here