रिपोर्ट रामबिलाश जोशी
इसी के चलते डिग्गी में संचालित श्री जी सेवा संस्थान के बैनर तले कल्याण धनी के पैदल यात्रियों को निशुल्क जलपान की व्यवस्था की गई थी जिसमें संस्था अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में समिति के सचिव हंसराज गुर्जर, पदाधिकारी रमेश कुमार गुर्जर, जितेंद्र कुमार शर्मा,प्रमोद कुमार शर्मा, सुरज्ञान गुर्जर,मंगल गुर्जर,प्रद्युम्न व अन्य कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर यात्रियों की सेवा में पलक पावडे बिछाते हुए जमकर सेवा करते हुए पुण्य कमाया। समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में यात्रियों की सेवा को लेकर जोरदार उत्साह देखा गया। उधर दूसरी ओर यात्रा की व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखते हुए एडिशनल एसपी राकेश कुमार बेरवा सुनील मान उपखंड अधिकारी राजकुमार वर्मा, डिग्गी थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी, डिग्गी ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण चौधरी सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए यात्रियों की व्यवस्था में पूरी नजर लगाए दिखाई दे रही थे।

और प्रशासन के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में नदियों तालाबों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस का जाब्ता तैनात करते हुए सुरक्षा के लिए कड़ी नजर रखे हुए थे। तथा उपखंड अधिकारी, तहसीलदार क्षेत्र का दौरा करते हुए दिखाई दे रहे थे। यात्री डीजे की धुन पर नाचते गाते एक ही लक्ष्य लेकर की कल्याण धणी की झलक पाने को लेकर आगे बढ़ रहे थे। चिकित्सा, यातायात, विद्युत समेत सभी विभाग के अधिकारी व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह से चाक-चौबंद थे। फिर भी कस्बे सहित चौसला,बालाजी मोड़,नुक्कड़ के मुख्य चौराहे पर बार-बार जाम लगता रहा। जिस पर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यात्रियों की सेवा में अग्रवाल सेवा समिति, श्रीजी सेवा संस्थान समिति, अखिल भारतीय गौड़ ब्राह्मण समाज सेवा समिति, गोस्वामी सेवा समिति, बैरवा समाज सेवा समिति सहित अनेक समाजसेवी ने यात्रियों की बढ़-चढ़कर सेवा कर पुण्य कमाया, तो अनेक समाजसेवियो ने टैंकर निशुल्क जल वितरण व्यवस्था में लगे हुए दिखाई दिए।