सीएलजी सदस्यों की आयोजित हुई बैठक

0
251

रिपोर्ट बाबूलाल पंवार

पाली। सोजत रोड में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस थाना सोजत रोड में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। थानाधिकारी उरजाराम नें बताया कि आने वाले त्यौहार सदैव की भांति भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाए। जिले में कस्बे की छवि शांत व साफ सुथरी रही है इस परम्परा को हमें आगे भी कायम रखना है। जिसके बाद मोहरम के रास्ते को लेकर चर्चा की ग्ई। इस दौरान आ रही कमलेश मीणा ,प्रकाश पालरिया, शैतानसिंह, महबूब खान, ओमप्रकाश वैष्णव, हनीफ खां, हेमाराम सोलंकी, कुंदन सिंह, साबीर अली, सलीम शेख, निशार लौहार, आलोक लड्ढा, दिलेर खान, घेवरराम आदि उपस्थित रहै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here