भारी वाहनों के आवागमन से सड़क हुई क्षतिग्रस्त, आए दिन होते हैं हादसे

0
137

रिपोर्ट रामप्रकाश चौधरी

दूदू। फागी उपखंड के ग्राम पंचायत चौरु की मुख्य सड़क पर माइनिंग के भारी वाहनों से बुरा हाल है। डामरीकरण रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकि हैं। सड़क 2018- 2019 में पेचवर्क कर लीपापोती कर दी गई, लेकिन तीन साल गुजर जाने के बाद भी इस सड़क को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग खस्ताहाल सड़क कि सुध नहीं ले रहा। इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती है। इस सड़क से करीब एक दर्जन गांवो के साथ 8 हजार आबादी वाले ग्रांम पंचायत चौरु के लोगों का आना जाना बना रहता है। रामनाड़ा से चौरु सिंगल सड़क गड्डो में बदल चुकी हैं। जबकि इस सड़क के बिगड़ते हालात को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं मुख्यमंत्री सलहाकार बाबूलाल नागर को जनता ने संवाद के साथ लिखित मौखिक गुहार लगा चुके फिर भी चौक से रामनाड़ा सड़क का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रांम पंचायत के धन्ना बाबा की नगरी भी कहा जाता है। कस्बा के पूर्व उपसरपंच ओमेन्द्र सिंह नरूका, रामदयाल सैन, हनुमान घटाला, भोजराज बामू, कोशल लमनोटा, बढी गियाड, भैरु राम नटवाडिया, सत्यनारायण बलाई, सत्यनारायण सोनी, सोराज वकील, लक्ष्मण वकील, हंसराज घटाला ने रोष जताया। पीडब्लूडी एक्सईएन डीके फुलवारिया ने बताया कि अभी किसी प्रकार से स्वीकृति नहीं मिली है हम ने सरकार को लिखित कार्रवाई दे रखी है। कोई भी सरकार द्वारा स्कीम आएगी उसमें सेक्सन कराया जाएगा। सरपंच सुमन कंवर ने बताया कि हमने विभाग एवं विधायक तक गुहार लगा चुके, लेकिन बिगड़ी रोड़ का हाल नवीकरण में कब होगा पता नहीं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here