पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का पर्दाफाश कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी की आठ मोटरसाइकिलें की बरामद

0
274

रिपोर्ट बाबूलाल पंवार

पाली। रायपुर थाना पुलिस की मोटर साईकिल चोरो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए मोटर साईकिले चोरी का पर्दाफाश। मोटर साईकिले चोरी की घटना के मुख्य अभियुक्त देवेन्द्र बावरी व अशोक भाटी से विभिन्न स्थानों से चोरी की कुल 8 मोटर साईकिले बरामद की गई। जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला आईपीएस ने बताया कि जिले में लगातार हो रही नकबजनी चोरी की वारदातों को रोकने को लेकर लगातार नाकाबद व गश्त करने हेतु निर्देश दिये गये थे जिसकी पालना में थानाधिकारी धोलाराम उ०नि० पुलिस थाना रायपुर जिला पाली के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। उक्त विशेष टीम द्वारा गोपनीय व आसूचना संकलन कर चोरी की वारदातों का तरीका वारदात का समन्वय किया जाकर खास मुखबिरान की सहायता से कठित मेहनत एवं लग्न से कही से कड़ी जोड़ते हुए गठित ठीम द्वारा मुलजिमान देवेन्द्र पुत्र बादरराम जाति बावरी उम्र 20 वर्ष निवासी चौकीदारों का बास पीपलिया कला पुलिस थाना रायपुर पाली हाल ढूंढ कॉलोनी मोड मट्टा सोजत सिटी पुलिस थाना सोजत सिटी पाली व 2. अशोक भाटी पुत्र बाबूलाल जाति चौकीदार उम्र 27 वर्ष निवासी पालूण्डिया रोड़ पीपलिया कला पुलिस थाना रायपुर पाली को राउण्ड अप किया जाकर पूछताछ की गई तो उनके कब्जे में दो बिना नम्बरी मोटर साईकिल धारा 207 एमवी एक्ट में सीज की जाने पर दोनों संदिग्ध प्रतीत होने पर गांव में उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर गहन पूछताछ की जाने पर दोनों के कब्जा से कुल आठ मोटर साईकिले चोरी की हुई बरामद की जाकर अन्य वाहनों की चोरी के सम्बन्ध में गहन पूछताछ जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here