नराणिया ने एनएचएआई के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से करवाया अवगत

0
265

रिपोर्ट बजरंग लाल शर्मा

दूदू। गोविन्द सहाय नाराणिया निवासी मोखमपुरा ने एन एच आई के महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर अवगत कराया की एनएच 8 मोखमपुरा से मोजमाबाद पंचायत समिति व मोजमाबाद थाना को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर सूखे पेड़, झाड़ियों व गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है महाप्रबंधक से निवेदन किया कि इस समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here