डिग्गी श्री कल्याण जी महाराज के लक्की मेले का हुआ आगाज, कन्ट्रोल रूम का किया शुभारम्भ

0
163

रिपोर्ट मनोज कुमार टांक

मालपुरा/डिग्गी। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने श्री कल्याण जी महाराज के दर्शन कर खुशहाली की कामना के साथ लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा,कहा आने वाले पदयात्राओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ साथ श्रृद्धालुओं की हर तरह से मदद की जाएगी, पदयात्रियों को किसी तरह की तकलीफ नहीं होने दी जाएगी, मालपुरा उपखंड के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल धर्म नगरी डिग्गी में श्री कल्याण जी महाराज के 57वें लक्खी मेले के पंचायत व पुलिस कन्ट्रोल रूम का शुभारम्भ फिता काटकर व श्री कल्याण जी महाराज की तस्वीर के दीप प्रजलित कर किया।उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, एएसपी राकेश कुमार, पुलिस उप अधिक्षक सुशील मान,डीएसपी पिपलू इंदू लोदी, सरपंच हलीमा बानो, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी, उप प्रधान मुलशंकर शर्मा, थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी व भंवर सिंह चौहान,समाजसेवी हकीम भाई,साबीर लुहार,सत्यनारायण मीणा, वार्ड पंच मुकेश शर्मा, राकेश शर्मा, शंकर शर्मा,उप सरपंच विजय नारायण शर्मा, सहित अन्य वार्ड पंच व गणमान्य लोग रहे मौजूद।विनय कुमार शर्मा ने किया मंच का संचालन।ईस दौरान सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here