रिपोर्ट राजाबाबू गोधा
फागी। कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा,चोरू, नारेड़ा, मंडावरी,मेन्दवास,नीमेडा के जैन जिनालयों में आज जैन धर्म के 22 वें तीर्थकर भगवान नेमिनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक दिवस मनाया गया, समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि आज प्रातः भगवान नेमीनाथ के मंत्रोचारण के साथ अभिषेक ,शांति धारा के बाद अष्टद्रव्यों से विशेष पूजा की गई। पूजा के दौरान भगवान नेमिनाथ का जन्म व तप कल्याणक श्लोक का उच्चारण करते हुए अर्घ्य चढ़ाए गए। उक्त समय समाज के वयोवृद्ध कपूर चन्द-मांदी वाले, सोहनलाल झंडा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर प्रसाद झंडा, सोभागमल धाबड़ धींगा ,शिखर मोदी, सुशील कलवाडा, सुनील मोदी, त्रिलोक पीपलू सहित काफी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।