
रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
पाली। मारवाड़ क्षेत्र के निम्बली गांव में बुधवार को ग्रामवासी व गौभक्तों द्वारा गौपुत्र सेना मारवाड़ संस्था की दुसरी एम्बुलेंस का शुभारंभ ढोल नगाड़ों व फुलों से किया गया। निम्बली सरपंच प्रतिनिधि हनुमान सिंह ने कहा कि गौपुत्र सेना मारवाड़ एम्बुलेंस की सेवा बोलती है,दिन हो या रात 24 घण्टे सैवा देती है। उपसरपंच चुन्नीलाल सिरवी ने कहा कि गौपुत्र सेना मारवाड़ एम्बुलेंस गौसेवा के साथ साथ मानव सेवा मे भी तैयार रहती है। इस मौके पर हनुमान सिंह, चुन्नीलाल सीरवी, भैराराम प्रजापत, महावीर चंद सोनी, मिश्री लाल चौधरी, हरि सिंह, ढगलाराम, लोकेश सोनी, मुकेश, फाऊलाल आदि मौजूद थे।