रिपोर्ट मुकेश कुमार
मालपुरा। उपखंड में छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध धर्म नगरी डिग्गी कल्याण जी के चल रहे 57वे लक्खी मेले में यात्रियों की तादात देखते हुए पदयात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभाती लाल जाट (बीसलपुर पुनर्वास) ने कमान संभाली। साथ में डीएसपी सुशील मान मालपुरा, डीएसपी इंदू लोदी पिपलू, थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी डिग्गी, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी ,समाजसेवी हकीम भाई मौजूद रहे। एडीएम का मेला मुख्य नियन्त्रण कक्ष पर पहुंचने पर ग्राम पंचायत प्रशासन ने स्वागत किया। और ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया।