रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। थाना प्रभारी जोगेन्द्र राठौर ने अवैध बजरी के विरुद्ध कार्रवाई कर दूदू थाना क्षेत्र के रहलाना गांव के मासी नदी में बजरी माफिया द्वारा अवैध किए गए बजरी के स्टॉक को नष्ट किया।जिससे क्षेत्र के बजरी माफिया में खलबली मच गई। दूदू थाना प्रभारी द्वारा अवैध बजरी के स्टॉक लगभग 300 ट्रेक्टर ट्रॉली बजरी को खुर्दबुर्द कर नदी व आम रास्तों पर डलवाया। जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि अवैध बजरी खनन, परिवहन, भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एडिशनल एसपी दिनेश शर्मा के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान ने दूदू थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम माफियाओं द्वारा बजरी के किए गए अवैध स्टॉक की सूचना पर पुलिस जाब्ते के साथ रहलाना नदी में पहुंची। जहां पर जगह भारी मात्रा में बजरी के ढेर लगे हुए थे। बजरी का यह स्टॉक माफियाओं ने इसलिए कर रखा था कि बारिश के मौसम में वाहन नदी में नहीं आ सकते। ताकि यहां से बजरी उठाकर बेची जा सके। पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉलियों की मदद से बजरी के स्टॉक को नदी के क्षेत्र में नष्ट कराया। पुलिस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल मेवाराम व आरएसी का जाब्ता मौजूद रहा।