रिपोर्ट मनोज टांक
मालपुरा/ डिग्गी। श्री कल्याण जी महाराज के लक्की मेले की तैयारियों को लेकर जोर सोर की जा रही हैं व्यवस्था मालपुरा उपखंड के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डिग्गी श्री कल्याण जी महाराज के लक्की मेले को लेकर जोर सोर की जा रही हैं तैयारियां ३अगस्त से शुरु होने वाले मेले व जयपुर से व अन्य जगहो सेआने वाली पदयात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक सुशील मान,थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी व ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी, समाजसेवी हकीम भाई ने व्यवस्था का लिया जायजा।वहीं पदयात्राओं का आने का सिलसिला हुआ शुरु।