भुडायत माता मंदिर परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पर्यावरण संरक्षण के तहत 250 वृक्षो का वृक्षारोपण किया

0
164

रिपोर्ट बाबूलाल पंवार

सोजत पाली। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में प्रति वर्ष की भांति पर्यावरणविद तेजसिह जागरवाल व जसोदा कँवर जागरवाल ने अपने व्यक्तिगत खर्च पर यह वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा।‌ वृक्षारोपण कार्यक्रम में अध्यक्षता सोजत उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, तहसीलदार दीपक सांखला व जसोदा कँवर जागरवाल प्रदेशाध्यक्ष अंबेडकर महिला सामाजिक समरसता मंच राजस्थान तथा सुश्री सुरभि चौहान महिला एवं बाल विकास अधिकारी सोजत के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। पर्यावरणविद तेज सिंह जागरवाल जसोदा कँवर जागरवाल ने अब तक अपने व्यक्तिगत खर्च पर पर्यावरण संरक्षण हेतु दस हजार वृक्ष लगा चुके हैं। जो सोजत के अलग-अलग स्थानों पर आज धरती का श्रृंगार बने हुए हैं। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ ने कहा पर्यावरण संरक्षण वृक्ष लगाने से ही संभव है। सुरभि चौहान ने कहा गांव में वृक्षारोपण के प्रति पूर्व की सोच लानी होगी जसोदा कँवर ने कहा धरती को स्वर्ग बनाना है तो वृक्षो को हर लगाना होगा। एक व्यक्ति एक पौधा कार्यक्रम अपना कर ही पर्यावरण में ऑक्सीजन की पूर्ति कर सकते हैं। कार्यक्रम में पर्यावरण तेजसिंह जागरवाल व त्रिभुवन नारायण सेवानिवृत्त अध्यापक ने उपस्थित सैकड़ों जन भागीदारी को एक व्यक्ति एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया।‌इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुसुम देवी लोढा, त्रिभुवन नारायण श्रीमाली ,नत्थू राम कुमावत ,जगदीश कुमावत , पोकरनाथ ,लाबुराम, पूजा दवे, रंजना श्रीमाली ,राकेश कुमार‌, भटनागर ,महेंद्र गहलोत ,विनोद कुमार व्यास, अरविंद त्रिवेदी, भागीरथ देवासी, गोर्धन सिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here