रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
सोजतरोड/पाली। कस्बे के मिस्त्री मोहल्ले में पिछले 11 दिन से नहीं हो रही है पानी की सप्लाई को लेकर मोहल्ले की महिलाएं शामिल होकर जलदाय विभाग पहुंची। और कर्मचारियों को सुनाई खरी-खोटी महिलाओं का कहना है कि पिछले 11व 12 दिनों से मिस्त्री मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं होने की वजह से परेशानी आ रही है जलदाय विभाग नहीं दे रहा है इस ओर ध्यान। अधिकारी मौके पर नहीं होने की वजह से कर्मचारियों को समस्या के बारे में बताया वही ज्ञापन सौंपकर पेयजल की सप्लाई सुचारू रुप से करने की मांग की। इस मौके पर पूजा, रेखा देवी, ज्योति, देवयानी, कमला, दिव्या, मीना, मंजू, सोनू, काजल, मीरा, रेखा, माया, धीरज कुमार बेरवा सहित महिलाएं उपस्थित थी।