ट्रेलर कार की भिड़ंत में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत

0
216

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। चौमू रोड पर हरसोली के पास रविवार को ट्रेलर व कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंडा-भिंडा निवासी रामस्वरूप यादव अपनी पत्नी गीता, भाभी रमकी, साला विमलेश व साले की पत्नी सुशीला के साथ रविवार सुबह किशनगढ़ जिला अजमेर के एक निजी चिकित्सक से पीठ दर्द की दवा लेने गए थे। तीनों महिलाओं को पीठ दर्द की शिकायत थी। करीब 3 बजे घर वापस लौटते समय हरसोली ईंट भट्टे के पास कार चौमू की ओर से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। घटना से महज सात -आठ किलोमीटर दूर झालरा गांव था।

रेनवाल थानाप्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि मरने वालों में मंडा-भिंडा की गीतादेवी (45) पत्नी श रामस्वरूप यादव, रमकी देवी (65) नि‍ पत्नी कजोड़मल यादव, डूंगरीखुर्द पंचायत के झालरा गांव के विमलेश ह यादव (35) पुत्र बंशीधर व सुशीला (32) वर्ष पत्नी विमलेश यादव शामिल है। मंडा-भिंडा गांव का रामस्वरूप यादव गंभीर रूप से घायल है, जिसे जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रैफर किया गया है। घटना के बाद ट्रक ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर व कार को जब्त कर लिया है। कार के उड़ गए परखच्चे ट्रेलर व कार के बीच भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार का इंजन निकलकर सड़क पर गिर गया। लोगों को कार से लोगों को बाहर निकालने में संघर्ष करना पड़ा। कार का कचूमर निकल जाने से ड्राइवर के शव को करीब आधा घंटे बाद निकाला जा सका। सबसे पहले घायल को एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया। फिर पुलिस व अन्य गाड़ी से मृतकों के शव हॉस्पिटल भेजे गए, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए गए। -दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल था विमलेश यादव दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल था। कुछ ही दिनों पहले उसका प्रमोशन हुआ था। सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद चौमूं विधायक रामलाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेनवाल पुलिस से हादसे के बारे में जानकारी ली। इसके बाद रेनवाल के सरकारी हॉस्पिटल भी गए। वहां मृतक के परिवार वालों को सांत्वना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here