रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। कस्बे में मंशापूर्ण बालाजी परिसर में हरियाली तीज पर एडवोकेट इमरान खान मंसूरी ने युवाओं के साथ पौधारोपण किया । इस अवसर पर मंसूरी ने ज्यादा से ज्याद पेड पौधे लगाने की शपथ दिलाई । इस दौरान डाक्टर ईकबाल अहमद ,अवधेश शर्मा ,दशरथ सिंह ,मोहित प्रजापत ,देवैंद्र सिंह ,लक्की सैनी ,नरेंद्र प्रजापत ,दशरथ प्रजापत ,राजवीर दाधीच ने मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया ।