सेवानिवृत्ति होने पर अध्यापक सुरेश शर्मा का निकाला बैंड बाजे के साथ जुलूस, माला व साफा से लाद दिए ग्रामीण, विद्यालय परिवार ने स्मृति चिन्ह देकर दी भावभीनी विदाई

0
112

रिपोर्ट रामबिलास जोशी

फागी। उपखंड क्षेत्र की लसाडिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगातार 27 साल व 8 महीने से कार्यरत शिक्षक सुरेश कुमार शर्मा 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों ने सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश शर्मा को मालाओं से लाते हुए 51 साफे बंधवा कर भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल कन्हैया लाल सेन ने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक सुरेश शर्मा से अपने स्वय ,स्टाफ एवं बालकों की ओर से आपके संपन्न कार्यकाल में कोई गलती हुईं हो तो उसकी क्षमा याचना मांगी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूरे परिवार के फल फूल की ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों की तरफ से शब्दों से विचार प्रकट करते हुए इनके विद्यालय के कार्यकाल की कार्यों की प्रशंसा करते हुए भावभीनी विदाई दी।इस मौके पर सेवानिवृत्ति लेने वाले शिक्षक सुरेश शर्मा ने उपस्थित विद्यालय के शिक्षक गणों ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो आप लोगों ने मुझे प्यार व स्नेह दिया है उसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा तथा मैं आपके प्यार व स्नेह को कभी भूल नहीं पाऊंगा,मेरे कार्यकाल में मेरे से किसी भी प्रकार की गलती हुई तो उस गलती को मुझे छोटा भाई समझ कर माफ कर दें यह कहते हुए शिक्षक सुरेश शर्मा का गला भर आया और आंखों से आंसू छलक पड़े।

उसके बाद बैंड बाजे के साथ विद्यालय परिसर से मां जगदंबा मंदिर तक जुलूस निकाला तथा विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों ने इनके निवास स्थान ग्राम निमेडा तक पहुंचाया। इसके बाद विद्यालय में सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक गण एवं ग्राम के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। उसके बाद सेवानिवृत्ति लेने वाले शिक्षक सुरेश शर्मा के परिवार जनों ने निमेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय के जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर स्थित गणेश मंदिर धाम में भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसएमसी के पूर्व अध्यक्ष मदारी खा, पूर्व सरपंच जालिम सिंह, जीएसएस अध्यक्ष हनुमान चौधरी, समाजसेवी नंदाराम बूमला,युवा नेता विश्राम गुर्जर सहित शिक्षक गण एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here