रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। शेख कलाल विकास समिति के वार्षिक चुनाव 2022-23 के चुनाव रविवार को चुनाव अधिकारी मोहम्मद हुसैन एडवोकेट सिनोदिया,हफीज रहलना,इकबाल निमेडा,महबूब रूपनगढ़,शेख अनवर अली एडवोकेट दूदू के द्वारा संपन्न करवाये गए। सदर -पद पर शकूर मोहम्मद शेख दूदू को निर्विरोध सदर चुना गया। वहीं सचिव पद पर इकबाल शेख गिदानी व इस्तियाक शेख दूदू एडवोकेट को,कोषाध्यक्ष पद पर असलम आसलपुर व यूसुफ सिरोही को निर्विरोध चुना गया। समिति के सदर शकूर मोहम्मद दूदू ने कहा कि में और मेरी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी शेख समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म करने की कोशिश करेंगे और शेख समाज के सर्वांगीण विकाश के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे।