रिपोर्ट सुरेन्द्र मोहन सैन
दूदू/मोजमाबाद। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण के चारों चरण संपन्न हुए । प्रशिक्षण में लगभग 635 शिक्षकों ने भाग लिया ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बेहतर समाज और संख्यात्मक ज्ञान की समझ विकसित करने हेतु ,कोविड-19 के दौरान जो लर्निंग लॉस हुआ उसकी पूर्ति के लिए ब्रिज कोर्स पुस्तकों का उपयोग, बहु कक्षीय ,बहु स्तरीय शिक्षण एवं स्कूल से संबंधित जानकारी देने हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था जो संपन्न हुआ .इस मौके पर शिविर प्रभारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एम एल गंगवाल ने केआरपी दक्ष प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर रहे राजेश कुमार सेन एवं विनोद शर्मा ,कैलाश चंद्र माली ,मुकेश कुमार पोरवाल ,विष्णु शर्मा ,सुनील कुमार शर्मा ,आदित्य भट्ट ,अनूप कुमार ,कौशल्या को एवं व्यवस्था में लगे रामावतार चौधरी राजेश जाट ,विजय लाल ,चंद्र प्रकाश टेलर, सत्येंद्र सिंह को माला पहनाकर साफा पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों पर शिविर प्रभारी गंगवाल ने बताया कि राजेश कुमार सेन ,विनोद शर्मा दक्ष प्रशिक्षक के रूप में राजस्थान मैं रैंकिंग के मामले में प्रथम स्थान रखते हैं।