रक्तदान शिविर: शिविर में 178 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

0
168

रिपोर्ट मुकेश कुमार

किशनगढ़। सोशल सेवा संस्थान के तत्वाधान में रविवार को सिटी रोड स्तिथ जैन भवन में सुबह 9.30 बजे से रक्तदान शिविर का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष राजेश शर्मा सचिव अशोक यादव शिविर प्रभारी अमित माथुर के सानिध्य में हुआ रक्दान शिविर में पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया , सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक सुरेश टांक भाजपा नेता विकास चौधरी नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ओर पार्षद परमेन्द्र जोशी,सुशील अजमेरा, महेंद्र यादव, किशनलाल गुर्जर, पूर्व पार्षद राकेश काकड़ा, पार्षद शंकर शर्मा द्वारा रक्दान दान करने आये मनुभावो का हौंसला अफजाई किया इस दौरान संस्था के पदाधिकारी और सदस्यों ने बढ़चढ़कर भाग लिया अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए किशनगढ़ सोशल सेवा संस्थान ने रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया। संस्था के अध्य्क्ष राजेश शर्मा , सचिव अशोक यादव, दिनेश गोधा, हरीश गुर्जर, राजाराम अग्रवाल, योगेश शर्मा, अरविंद गोयल, सोनू जांगिड़, अमित अग्रवाल, विपीन सिंघल, पंकज गुप्ता, श्याम सुंदर शर्मा, श्याम मालाकार, दामोदर पुरोहित,समकित पहाड़िया अनिल इंदौरा, राकेश यादव, रूपेश यादव, सत्यनारायण गुर्जर, पिन्टू कुमावत, मुकेश वेद, विशाल पांड्या,गोपाल गोयल,तरुण पाटनी,सुरेश गोयल, मनमोहन शर्मा ,संजय अग्रावत, कमलेश वाडीलाल आदि लोग मौजूद थे रक्तदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह हौसला अफजाई बढ़ाने के लिए पहुँचे सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक सुरेश टाक, चेयरमैन दिनेश सिंह राठौड़, भाजपा नेता विकास चौधरी सहित जनप्रतिनिधि राजस्थान ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा,सेवा संस्थान अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित सदस्यों ने रक्तदाताओं व जनप्रतिनिधियों का आभार जताया रक्तदान शिविर में राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ़ के अधिकारियों का भी बड़ा योगदान रहा जिसमे डॉ सोनिया रानी मीना, डॉ रिचा गुप्ता, रामचरण, राजेश पंवार, महावीर प्रसाद भूतड़ा, सुल्तान कुलदीप, विष्णु देवी शर्मा, गजेंद्र शर्मा, अंकित शर्मा, नीरज सिंघल विश्राम गुर्जर एवं गोपाल लाल आदि का सहयोग रहा। शिविर में विशेष सहयोग करने वालो में श्याम मालाकार, दिनेश मालाकार, हीरालाल मालाकार, एडवोकेट नासिर सुल्तान, एडवोकेट विश्राम चौधरी, गोपाल शर्मा शिव सेना, श्याम सुंदर शर्मा, फारुख सर, प्रशांत दीक्षित, रोहित चौधरी, ब्रजराज धाभाई,शैलेश गोड, युवा ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सुशील शर्मा,पंकज मीणा, केशव, कुलदीप लखन, गजराज जाट, जीवराज तांडी, यवलक्ष कुमावत, जितेंद्र जैन,रवि प्रजापत,प्रशांत मंगलिहारा ,गौरव जादम आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here