
रिपोर्ट बजरंग लाल शर्मा
दूदू। मोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोखमपुरा के रामजीवण कुमावत के घर पर आज सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई थी, घरवालों एवं ग्रामीणों ने आग को बुझाने काफी प्रयास किए पर सफलता नहीं मिल पाई मौके पर खड़े सूर्य प्रकाश गौड़ ने पत्रकार बजरंग लाल शर्मा को इसकी सूचना दी तो शर्मा ने तुरंत जयपुर एसडीआरएफ कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी कंट्रोल रूम में तुरंत एक्शन लेते हुए एसडीआरएफ राजकुमार गुप्ता कमांडेड गाडोता,दूदू को सूचना दी गुप्ता ने तुरंत कार्यवाही करते हुए 15 मिनट में एनडीआरएफ की टीम भेजी टीम ने सूझबूझ से अग्निशामक यंत्र से सिलेंडर पर आग पर काबू पाया गया। रामजीवण कुमावत एवं ग्रामीणों ने, कमांडेड गुप्ता एवं टीम को इस सराहनीय कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया इस मौके पर Hc-34 हनुमानराम कांनि. ओमाराम ,शंकर ,अजीत , सुंडा राम, महेंद्र ,धर्मेंद्र, सुरेंद्र, प्रकाश एवं ड्राइवर विजेंद्र सिंह टीम के आदि सदस्यों के सहयोग से पाई सफलता । एवं मोखमपुरा दूदू हाईवे इंचार्ज सतवीर सिंह के निर्देशन में पुलिस चौकी के सूरजभान एवं टीम के सदस्य ने भी मौके पर उपस्थित रहे। इस घटना में किसी प्रकार की जन हानि का कोई नुकसान नहीं हुआ।