रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। ग्राम नंदलाल पुरा में आमसभा का आयोजन सीताराम मीणा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने महलां झाग रोड जाम कर प्रशासन की उदासीनता का विरोध प्रदर्शन कर वैश्यावृत्ति बंद करो के नारे लगाए। ग्रामीणों ने कहा की प्रशासन को बार बार अवगत कराने के बावजूद भी क्षेत्र में हो रहे वैश्यावृत्ति के कार्य पर अंकुश नहीं लग पाया। जिससे आसपास के गांव में लूटपाट चोरी एवं गुंडागर्दी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घंटा रास्ता जाम कर प्रशासन से पुलिस चौकी खुलवाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन द्वारा सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर 7 अगस्त रविवार को नंदलालपुरा के कल्याणसर माताजी मंदिर के सामने झाग रोड पर रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

ग्रामीणों ने जयपुर जिला प्रमुख के पति मोतीराम चौपड़ा को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत करवाया। इस दौरान राधेश्याम यादव, राजू वर्मा, जगदीश बागडीया, सीताराम मीणा, रूपनारायण मीणा, राजू शर्मा, रामलाल शर्मा, हरिशंकर, भंवर मीणा, राधेश्याम कामदार, रामस्वरूप यादव, राजकुमार जाट, मूलचंद शर्मा, रमेश चंद मीणा, राजेंद्र मीणा, हेमराज, मुकेश चौधरी, रमेश मीणा, मोहनलाल, सीताराम, शिवजीराम जैवल्या, पप्पू देवदां, सत्यनारायण थोरी, हेमराज बुकनी, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।