अजमेर हाईवे पर केमिकल से भरा टैंकर पलटा, हाईवे पर लगा लंबा जाम, एक घण्टे की कड़ी मकसद के बाद यातायात करवाया सुचारू

0
179

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। मोजमाबाद थाना क्षेत्र के अजमेर हाईवे एनएच 48 नासनोदा के पास कैमिकल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना पर दूदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा,दूदू पुलिस उप अधीक्षक अशोक चौहान, मौजमाबाद तहसीलदार अभिषेक सिंह,मौजमाबाद नायब तहसीलदार बंशीधर रैगर, दूदू , मौजमाबाद थानों का पुलिस जाप्ता तहसील ऑफिस कानूनगों अरुण कुमार जाजोरिया, नासनोदा पटवारी मीनू चोधरी,मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर क्रेन की मदद से केमिकल टैंकर को सीधा करवाया। टैंकर पलटने पर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हाईवे पर तकरीबन एक घ़टे से अधिक यातायात के साधन बाधित रहे। केमिकल टैंकर को सीधा करने का रेस्क्यू ऑपरेशन किया है। टैंकर पलटने से चालक गंभीर घायल हो गया जिसे एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here