29 कार्टूनों में कुल 1392 अवैध देशी शराब के पव्वे बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो गाड़ी को किया जप्त, आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश

0
147

रिपोर्ट मुकेश कुमार

जयपुर। कालाडेरा थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 29 कार्टूनों में कुल 1392 अवैध देशी शराब के पव्वे बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो गाड़ी को जप्त किया। महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, जयपुर के द्वारा अवैध शराब ब्रिकी व अवैध आर्म्स रखने वालो के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत मनीष कुमार अग्रवाल (आई.पी.एम.) जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण के निर्देशानुसार विशेष अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव व वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ़ राजेश ढाका के सुपरविजन मे हरवेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कालाडेरा के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर अवैध शराब परिवहन के संबंध मे आसूचना संकलित की जाकर कार्यवाही करते हुये अवैध देशी शराब के 29 कार्टूनो में कुल 1392 पव्वे व घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो गाडी को जब्त किया गया व अज्ञात अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here