रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा पडासौली के सरल स्वभाव के प्रबंधक दिनेश यादव का दूदू में स्थानांतरण हो जाने पर ग्रामीणों एवं शाखा स्टाप ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर समस्त स्टाफ ने उनके कार्यकाल एवं व्यवहार की प्रशंसा की। पडासौली व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि उनके कार्यकाल में व्यापारियों को पूरा सम्मान मिलता था। मौजूद सभी लोगों ने उनके कार्य एवं व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। इस दौरान कोमल यदुवंशी, जीतु वैष्णव पंचायत सहायक, सुभाष शर्मा, सुरज जैवल्या, नाथु प्रजापत सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।