मोटरसाइकिल चोरी का शातिर आरोपी गिरफ्तार, 6 स्थानों पर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा

0
256

रिपोर्ट बाबूलाल पंवार

सोजत पाली। सोजतसिटी व सोजतरोड से मोटरसाईकिल चोरी की घटना करने वाला शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने सोजसिटी से 2 मोटरसाईकिल, 1 कस्बा सोजतरोड से तथा 3 अन्य स्थानों से कुल 6 मोटरसाईकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला आईपीएस ने बताया कि सर्कल सोजत क्षेत्र से लगातार मोटरसाईकिल चौरी की घटना होने पर अज्ञात मुलजिम की दस्तीयाबी हेतु व चौरी गई मोटरसाईकिलों की बरामदगी हेतु बुगलाल मीना अति पुलिस अधीक्षक पाली व डॉ हेमंत कुमार जाखड़ पुलिस उप अधीक्षक सोजत के सुपरविजन में थाना सोजलसिटी से एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा कस्बा सोजासिटी में से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर जगह जगह सीसीटीवी कैमरे चैक कर मुखबीर मामुर किये गये। तथा आसूचना संकलन व तकनीकी जानकारी के आधार पर कस्बा सोजत सिटी से मोटरसाईकिल चोरी की घटना करने वाले अभियुक्त राजेश को गिरफ्तार किया जाकर चोरी की कुल 3 मोटरसाईकिल बरामद की गई तथा 3 अन्य मोटरसाईकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार मुलजिम राजेश आले दर्जे का वाहन चोर है जिससे पुछताछ की जा रही है, और भी वारदातें खुलने की संभावना है। सर्कल सोजत क्षेत्र से लगातार हो रही मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं में चोरी गई मोटरसाईकिलों की बरामदगी हेतु थाना सोजत सिटी से एक विशेष टीम का गठन किया गया गठीत टीम द्वारा करना सोजतसिटी में से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर जगह जगह सीसीटीवी कैमरे चैक कर मुखबीर मामुर किये गये तथा आसूचना संकलन व तकनीकी जानकारी के आधार पर मुलजिन राजेश पुत्र श्रवण कुमार जाति बावरी उम्र 21 साल निवासी पांचवा खुर्द थाना शिवपुरा जिला पाली को गिरफ्तार किया गया। तथा पुलिस थाना सोजत सिटी के प्रकरण संख्या 264 / 22 तथा प्रकरण संख्या 277 / 22 से चोरी गई 2 मोटरसाइकिलें व पुलिस धाना सोजतरोड डल्का क्षेत्र से चोरी गई 1 मोटरसाईकिल सहित कुल 3 मोटरसाईकिल बरामद की गई व 3 अन्य स्थानों से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here