बुजुर्ग की हत्या का 48 घंटे में पर्दाफाश, दो महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, पानी निकासी व रास्ते के विवाद को लेकर की थी बुजुर्ग की हत्या

0
133

रिपोर्ट राकेश कुमार

नागौर। मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम लिलिया में हुई हत्या का 48 घंटे के भीतर दो महिला व एक पुरूष सहित कुल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस राममूर्ति जोशी (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशन व राजेश मीना अति. पुलिस अधीक्षक नागौर व मदनलाल जेफ वृताधिकारी मेहता के निकटतम सुपरविजन में राजवीर सिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी मेडतासिटी मय टीम द्वारा हत्या के आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। महेन्द्र बान्ता पुत्र अमराराम बान्ता जाति जाट उम्र 35 वर्ष निवासी लिलिया ने मोर्चरी रूम सीएचसी मेड़ता पर रिपोर्ट पेश की 28 जुलाई को सुबह 7.30-8.00 बजे मेरे बाडा व घर के सामने बरसात का पानी भर गया था तथा वहां पर लाईट का खम्भा होने के कारण पानी में करन्ट आने लग गया था। तब मैने उस पानी को जमीन को खोदकर निकाल दिया। जो पानी आम रास्ते की तरफ जा रहा था। दोपहर दो सवा दो बजे तेजाराम पुत्र नेनाराम, कमलाई पत्नि तेजाराम, जितेन्द्र पुत्र तेजाराम जातियान जाट निवासीगण लीलीयां, कपिल बेनिवाल पुत्र रामनिवास जाति जाट निवासी बग्गड तहसील रियाबडी, जितेन्द्र के साथ रहने वाली औरत पूजा जो ब्यावर में रहती है तथा रामा सांसी निवासी ब्यावर जो जितेन्द्र की बस का ब्यावर में संचालन करता है। तथा इनके साथ 5-6 अन्य व्यक्ति एकराय होकर हाथों में हथियार लाठियां, कुल्हाडी, सरिया से लैस होकर व एक बोलेरो गाड़ी लेकर हमें जान से मारने की नीयत से मेरे घर पर आये तथा आते ही इन सभी लोगों ने हमारे उपर हमला कर दिया। मेरे बड़े पिताजी नारायणराम को तेजाराम ने पकड़ा व जितेन्द्र व कमलाई ने सरियों से सीने व सिर पर चोट मारी जिससे नारायणराम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मेरे बड़े पिताजी दीनाराम व रतनाराम बीच बचाव करने आये, तब दीनाराम के पैर पर कपिल बैनिवाल ने सरिये से वार किया व अन्य लोगों ने लाठियों व सरियों से मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। अनुसंधान प्रकरण हाजा में मृतक नारायणराम की लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाकर मृतक की लाश परिजनों को अन्तिम संस्कार हेतु सुपुर्द की गई। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए राजवीरसिह निपु थानाधिकारी मेडतासिटी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर आरोपियान की तलाश शुरू की गई। दौराने तलाश 30 जुलाई को प्रकरण में नामजद तीन आरोपी जितेन्द्र पुत्र तेजाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी लिलिया थाना मेडतासिटी, कमला देवी पत्नी तेजाराम जाति जाट उम्र 50 साल निवासी लिलिया, थाना मेडतासिटी, पूजा पुत्री नेनाराम उम्र 27 साल निवासी रास थाना रास जिला पाली हाल छावनी फाटक के बाहर ब्यावर जिला अजमेर को मौजा लिलिया से दस्तयाब किया जाकर बाद पूछताछ के प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here