रिपोर्ट रामबिलास जोशी
फागी। डिग्गी उप तहसील की जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर स्थित अविका नगर में संचालित केंद्रीय विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक अध्यक्ष एवं निदेशक (केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान; अविकानगर) डॉ अरुण कुमार तोमर की अध्यक्षता मे विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की विस्तार से जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान निदेशक महोदय तथा समिति के अन्य सदस्यों ने 10वीं तथा 12वीं सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विद्यालय प्रशासन को बधाई दी तथा विद्यालय के विकास के लिए बहुमूल्य सुझाव भी दिए।

विद्यालय में चलने वाली स्काउट- गाइड तथा कब -बुलबुल की गतिविधियों से विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों का हृदय गद्गद हो गया । ज्ञातव्य है कि कक्षा दसवीं सीबीएसई परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय अविकानगर ने जयपुर संभाग में तीसरा स्थान प्राप्त किया । बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जयपुर संभाग में चौथा स्थान प्राप्त किया । केंद्रीय विद्यालय अविकानगर के लिए यह हर्ष एवं गौरव का विषय है । निदेशक महोदय ने विद्यालय में कंप्यूटर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आश्वासन भी दिए। बैठक में प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, समिति के सदस्य गण एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।