रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
सोजत रोड। कस्बे के निकटवर्ती गांव मुसालिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एलएचवी बेबी धवन के सेवा निवृत्ति कार्यक्रम में धवन को विदा करते समय महिलाएं रो पड़ी। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथियों नें 35 साल के सेवाकाल के दौरान बेबी धवन के द्वारा किए ग्ए श्रेष्ठ कार्यों के लिए धवन की प्रशंसा की। अपने सेवाकाल के दौरान बेबी धवन ने पंद्रह हजार से ज्यादा सुरक्षित प्रसव करवा कर इतिहास रचा।

बेबी धवन नें अपने सेवानिवृत्ति के समय मुसालिया क्षेत्र में पौधारोपण हेतु 11000 रुपये प्रदान किए। इस दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कुलदीप सिंहशेखावत, सवराड पूर्व सरपंच कैलाश सांवलोत,सैहवाज सरपंच पेमाराम माली , भोलाराम बोरनडी, डॉक्टर भवानी सिंह, डॉक्टर यक्तिपाल सिंह, डॉ अनिल आयुर्वेदिक, हरि सिंह प्राचार्य मुसालिया , पीयूष त्रिवेदी, डॉ दिलीप सोजत, मान्डा सरपंच कालूराम सीरवी, सोजत रोड प्राचार्य जयदेव शर्मा, विजय पूनिया, सुरेश मेवाड़ा आदि उपस्थित रहै।