रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। मौजमाबाद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोराज सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा के छोटे से आग्रह पर भामाशाह रामस्वरूप खोरानियां ने राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे स्कूल प्रशासन को सुपुर्द कर नई सौगात दी है।

इसके साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया। सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा और भामाशाह रामस्वरूप खोरानियां ने बच्चो का मार्गदर्शन कर बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की ठाकुर जी से प्रार्थना की गुरुजी विष्णुदास महाराज, प्रिंसिपल ,उपसरपंच राजेश कुमावत,वार्ड पंच भगवानसहय बैरवा,बनवारी लाल बेहरा, नाथू गोड, भंवर, ओम, सुमित और ग्रामवासी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।